जमुई जिले के सोनो प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय में आज 10 फरवरी 2021 दिन बुधवार को बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा के निर्देशानुसार देश में चल रहे किसान राष्ट्रीय व्यापी आंदोलन को समर्थन देने हेतु बिहार के सभी जिले के प्रखंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है.सोनो प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया है कि देश में किसान करीब 80 दिनों से भूखे प्यासे कड़ाके की ठंड में धरना पर बैठे हैं.तीन काला अध्यादेश के विरोध में धरना प्रदर्शन करने बैठे हैं.भाजपा की निकम्मी सरकार बिल वापस लेने से कतर रही है.ना जाने कितने किसान ने इस बिल के विरोध में अपने-अपने कुर्बानी दी है पर सरकार टस से मस नहीं हो रही है.इसलिए सोना के सभी किसान मजदूर एकजुट होकर सोनो प्रखंड मुख्यालय में किसानों की आंदोलन को समर्थन देने हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
इस मौके पर उपस्थित प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामानुज सिंह,संतोष पांडे ,राजेश कुमार पांडे ,दिलीप कुमार ,प्रभु राम ,राजेश राम, सुरेश कुमार पंडित, दिनेश यादव आदि इनके अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
Jamui,ढाई एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट, खेती की अनुमानित कीमत एक करोड़