जमुई, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने गुरुवार को अवर निरीक्षक ओर सार्जेंट के पदों के परिणाम घोषित हुआ। जिले के कई अभ्यर्थियों सफलता हासिल किया है। जिसके बाद स्वजनों में खुशी है जमुई नगर परिषद के खैरमा वार्ड नंबर 1 के निवासी किसान दिलीप साह तथा ग्रहणी माता दुलारी देवी के पुत्री रूपा कुमारी अवर निरीक्षक दरोगा पद के लिए चयनित हुई है। बेटी की सफलता पर मां पिता सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर है।
रूपा के पिता किसान दिलीप साह बताते हैं, कि बचपन से ही रूपा पढ़ाई के प्रति सजग थी। मुझे यह कहने में गर्व हो रहा है कि बिटिया किसी से कम नहीं। रूपा ने बताया कि मेरा प्रारंभिक पढ़ाई खैरमा के ही मध्य विद्यालय से हुई है, उसके बाद 10th की पढ़ाई गर्ल हाई स्कूल जमुई से पूरी करने के बाद सीमित संसाधनों के बीच वह पटना में जाकर तैयारी करने लगी। वहीं रूपा का कहना है कि माता-पिता और गुरु के सहयोग से आज इस मुकाम तक पहुंची हूं।वहीं उन्होंने बताया कि पिता किसान है, सीमित संसाधन के बावजूद वह काफी संघर्ष कर हमेशा सपोर्ट करते थे, उनके इसी सपोर्ट ने मेरा मनोबल बढ़ाया आज मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं।
रूपा ने बताया कि आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी। रूपा की मां दुलारी देवी कहती आज उनकी बेटी ने मान बढ़ाया है, बेटी की सफलता से वह लोग काफी खुश हैं। रूपा के पिता कहते हैं कि सरकार का नारा है बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ इस इसी मूल मंत्र के साथ मैंने कभी बेटा और बेटी में फर्क नहीं किया। छोटे से किसान होने के बावजूद मैंने अपनी बेटी को पढ़ाया। आज उसी का परिणाम है कि उनकी बेटी रूपा दरोगा बनी है और नारी शक्ति नारी सशक्तिकरण के इस दौर में बेटियां अब बेटे से काफी आगे निकल गई है। साधारण से किसान परिवार की बेटी ने जिस तरह से सफलता अर्जित की है। वह ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जो आज भी बेटी को घर की दहलीज से बाहर नहीं जाने देते हैं।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट