जमुई: शुक्रवार को किसान संगठनों के बन्द को समर्थन देते हुए जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम के नेतृत्व में हज़ारों कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाकार्यालय से जिलामुख्यालय पहुँच कर कचहरी चौक पर बैठ किसान के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जमुई को बंद करा कर प्रदर्शन किया। वहीं खुले हुए प्रतिष्ठान मालिक, वाहन चालक से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि किसान और बिहार हित के लिए प्रतिष्ठान बंद कर समर्थन दें।
किसान विरोधी सरकार को करेंगें ध्वस्त, किसान और बिहार हित के लिए अंतिम दम तक लड़ेंगे: शमशाद आलम
जिले के छात्र-युवा, किसान, ठेला-रिक्शा मजदूर,सब्जी व्यापारियों का पूर्ण सहयोग मिला। शमशाद आलम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है , केंद्र सरकार ने कृषि को अमीरों के हाथों में देने वाला काला कानून बनाया है।
सरकार किसानों के लिए वैसी कानून बनाये जिससे उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर न बिके। सरकार के काला कानून वापस लेने तक जन अधिकार पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करती रहेगी। यह बन्दी से निक्कमी सरकार को आगाह किया जा रहा है सुधर जाए नहीं तो मनमानी सरकार को ध्वस्त करेंगे। इस कानून से गिने चुने लोग जो कि उनके करीबी हैं उन्हें लाभ पहुँचाने की मंशा है। इस कानून से किसान अपनी ही जमीन पर मजदूर बनकर रह जाएगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोंनों विफल है , बिहार की जनता त्रस्त है। बिहार में भ्र्ष्टाचार चरम सीमा पर है, माँ-बहन बेटी सुरक्षित नहीं है, युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, किसान अपने फसल के कम कीमत को लेकर चिंतित हैं , मजदूर मजबूर हैं, महंगाई चरम सीमा पर है। मध्यमवर्गीय परिवार चिंतित हैं।
वहीं जन अधिकार युवा परिसद जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह ने कहा कि देश अंग्रेज से भले आज़ाद हो गया लेकिन मुल्क आज नेताओं का गुलाम हो गया है। इनकी तानाशाही को ध्वस्त करेंगे। बिहार की आजादी हमारी जिम्मेदारी है। आजादी तक हम लड़ाई लड़ेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे। यदि बिहार की जनता ने जन अधिकार पार्टी को सरकार में लाई तो 3 साल में बिहार को जापान से बेहतर बनाने का कार्य करेंगे।
बिहार में जनता राज मेरा मूल मकसद है। वहाँ मौजूद अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर अंसारी , पिछड़ा अध्यक्ष हरेराम मंडल, मुंशी लाल बौद्ध,अधिकलाल मंडल , रंजन यादव, सुदिन कुमार, कोका यादव, अरविंद साव, अजय,गौतम, अजित यादव, मीडिया प्रभारी अफ़रोज़, देवेंद्र रावत, रामाश्रय बिंद, आमिर, समिर, शैलेन्द्र यादव, कुणाल पासवान, दिनेश मोदी, कंचन सिंह, निवेश कुमार, सुधीर, अभिमन्यू, जावेद,मिथलेश पासवान, नवीन यादव सहित हज़ारों कार्यकर्ता,किसान-मजदूर लोग मौजूद थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट