सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुंडघाट जन्मस्थान के रास्ते सड़क किनारे जंगल में 16वी वाहिनी एसएसबी के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाए गए 30 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया. 16वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट विनय कुमार सिंह के दिशा निर्देश में जन्मस्थान के रास्ते उप कमांडेंट बृजेश सिंह तथा सहायक कमांडेंट विमल भट्ट के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सघन जांच अभियान चलाया गया.
जिसमें कुंड घाट जंगली पहाड़ी क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा छुपाए गए 30 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद की गई है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि बरामद विस्फोटक पदार्थ को सिकंदरा थाने को सुपुर्द किया गया है. इस अभियान में एसएसबी के उपनिरीक्षक विशाल चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक हेम सिंह ठाकुर, एचएल सिंह, राजीव गोस्वामी, हवलदार सत्या कैवार्ता, सिपाही सुनील यादव सहित दर्जनों की संख्या में एसएसबी जवान शामिल थे.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट