चकाई झारखंड के कृषि मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बादल पत्रलेख ने कहा है कि वर्तमान सरकार द्वारा पेश किया गया कृषि बिल किसानों के लिए अभिशाप है. कृषि मंत्री गुरुवार को चकाई में भाजपा नेता रहे स्व.फाल्गुनी प्रसाद यादव की श्रद्धांजलि सभा के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आनन-फानन में देश के किसानों के ऊपर थोपा गया यह बिल उद्योगपतियो को खुश करने के लिए पेश किया गया है.इस देश को अडानी-अंबानी का देश बनने नहीं दिया जाएगा.यह देश गांधी, नेहरू और अंबेडकर का देश है. एक तरफ देश के किसान सरहद पर शहादत दे रहे हैं लेकिन देश के बादशाह का नींद नहीं टूट रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों की मौत पर मौत हो रही है.लेकिन सरकार द्वारा किसानों को तारीख पर तारीख दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि किसानों का सौदा देश का सौदा के समान है.जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मोदी जी देश को कहां ले जाना चाहते हैं यह जनता उनसे जानना चाहती है. उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब इस बिल को वापस लेने की मांग की. इस अवसर पर राजद की पूर्व विधायक सावित्री देवी, राजद नेता विजय शंकर यादव, डॉ रवि शंकर यादव आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट