सोनो, बुधवार को पैरामतिहाना पंचायत के खपरिया राजस्व ग्राम में आगामी रबी फ़सलो के लिए मिट्टी नमूना संग्रह किया गया. कृषि समन्वयक राजेश कुमार पंडित द्वारा बताया गया कि किसानों द्वारा रासायनिक उर्वरको का अंधाधुन्द प्रयोग किया जा रहा है. जिसके कारण उनका आर्थिक बोझ बढ़ रहा है और लागत मूल्य में वृद्धि देखी जा रही है.साथ ही मिट्टी की उर्वरक शक्ति भी क्षीण होती जा रही है. फसलों में रोग एवं हानिकारक किटपतंग का प्रकोप भी बढ़ रहा है.किसानों के खेती से होने वाले शुद्ध लाभ में कमी का मुख्य कारण है,कृषि समन्वयक द्वारा यह भी बताया गया कि संग्रह किये गए मिट्टी के नमूनों को जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला जमुई में भेजा जाएगा.
तदोपरांत किसानों को मृदा स्वस्थ कार्ड मुहैया कराया जाएगा जिसके अनुसार किसान अपने खेत मे जरूरत के अनुसार अनुसंशित मात्रा में ही उर्वरक का उपयोग करेंगे.मौके पर वार्ड सदस्य साबिर अंसारी भी मौजूद थे उनके द्वारा बताया गया कि किसानों को किसी भी फसल को लगाने से पहले अपने खेत की मिट्टी की जांच करा लेनी चाहिए और जांचोपरांत प्राप्त मृदा स्वास्थ्य कार्ड में अनुसंशित उर्वरक का ही अपने खेत मे उपयोग करना चाहिए ।मौके पर किसान सलाहकार मनोज यादव स्थानीय किसान वसीर मियां,तौफीक अंसारी,नौसाद अंसारी और अन्य स्थानीय किसान मौजूद थे।
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुनदन की रिपोर्ट