चकाई/जमुई, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बड्स पैराडाइज स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कृष्ण और राधा के लीलाओं का वर्णन करते हुए विद्यालय में कई तरह की झांकियां प्रस्तुत की गई. इसमें नर्सरी एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने भाग लिया. जिसमें बच्चों ने राधा और कृष्ण के झलक को प्रस्तुत किया. बच्चों के द्वारा कई नृत्य प्रस्तुत किए गए. जिसमें कृष्ण और राधा के बाल लीलाओं से लेकर उनके रासलीला तक को प्रस्तुत किया गया.
कृष्ण के जीवन पर आधारित उनके मित्रता को भी दिखाया गया.जिसमे कृष्ण और सुदामा के पात्र के रूप में बने बच्चों ने काफी मनमोहक दृश्य को प्रस्तुत किया . निशिका शिवानी साक्षी अंकित प्रियांशु शाइनी रूपम सिंपी पायल आदि बच्चों ने इस इस महोत्सव में योगदान दिए और प्रस्तुति को काफी अच्छा निभाया. विद्यालय के शिक्षक सुरेश चौधरी उपेंद्र कुमार श्रीकांत राय, अमित कुमार, गणेश मिश्रा, उषा कुमारी ,अनुराधा उपाध्याय ने जन्माष्टमी महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. विद्यालय के प्राचार्य समीर दुबे ने भी इस महोत्सव में बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट