कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आज पूरे भारत में लॉक डाउन चल रहा है. अपने प्रदेश से बाहर जो जहां थे,वहीं रह गए. कुछ राज्यों ने अपने प्रदेश के रहने वाले लोगों को वापस बुलाने के लिए कदम उठाया. लेकिन बिहार सरकार ने अपने राज्य से बाहर रहने वालों को वापस लाने के लिए किसी भी तरह का प्रयास नहीं किया. इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना था कि यह लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन है. 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री से हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस बात को नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के समक्ष रखा था. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी किया. नई गाइडलाइन के तहत दूसरे राज्य के फंसे लोग अब अपने राज्य में जा सकेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बिहार का आग्रह माना, इसके लिए धन्यवाद. उन्होंने कहा कि केंद्र के इस फैसले से दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों, मजदूरों, श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है. बिहार ने हमेशा केंद्र की गाइडलाइन का पालन किया है.