लक्ष्मीपुर, प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का 17 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय सूचना अधिकारी रक्षा मंच के द्वारा प्रखंड कार्यालय जन प्रतिनिधि भवन में आरटीआई स्थापना दिवस मनाया गया तथा लोगों को सूचना का अधिकार कानून कि जानकारी दिया गया। साथ हि कार्यक्रम में मंच के द्वारा केक काटकर खुशीया मनाई गई। मोके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार, प्रखंड सचिव राजेश कुमार व सदस्य चंदन कुमार, विश्वलोक. मंटू मुर्मू, एवं गणमान्य लक्ष्मीपुर प्रखंड के जिला परिषद प्रतिनिधि रामोतार पासवान, भुतपुर्व मुखिया घनश्याम साह, दशरथ यादव, शिवन पासवान, विनोद भारतीय, अर्जुन दास, बमबम यादव,धन्नूपासवान, अशोक दास, राजकुमार दास, शंकर दास, मनोज रजक इत्यादि लोग मोके पर उपस्थित थे।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट