लक्ष्मीपुर, वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पहल एक नई सोच और गूंज संस्था के संयुक्त प्रयास से लगातार लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनवा, अदवरिया, बंगरडीह तथा madiya स्थित मांझी टोला के लगभग 400 गरीब बच्चों को पिछले एक महीनों से भोजन एवं शिक्षा पहुंचाने का काम कर रही है. पहल एक नई सोच संस्था ने कोरोना जैसी महामारी में अन्य सामाजिक संस्थाओं की तरह गरीबों तक भोजन पहुंचाने में अग्रणी नजर आ रही है. इस मौके पर संस्था के संस्थापक विकास कुमार ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा कोरोना संकट से पहले भी गरीबों बच्चों को शिक्षा से लेकर किताब कॉपी, तथा कपड़े भी उपलब्ध कराते आ रही है. कोरोना कला में हमारी संस्था द्वारा भोजन वितरण करने का दायरा बढ़ाया है. इसके लिए अनाथ, बेसहारा और गरीब बच्चों पोष्टिक भोजन कराने के लिए किचन एवं हेल्थ सेंटर शुरू किया गया. जिसमें बच्चों को बॉडी टम्प्रेचर और औक्सीजन लेवल भी चेक किया जाता है. और बच्चों के लिए दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान गरीब बच्चों तक हमारी संस्था भोजन पहुंचाने में सफल रहेगी.
सुनील कुमार की रिपोर्ट