जमुई,मामला सिकंदरा प्रखंड के लछुआर का है जहां एक महिला कोरोना टिका के डर से घर छोड़कर महिला भागी खेत की ओर, लेकिन स्वास्थ विभाग की टीम ने महिला का पीछा कर खेत में ही लगा दिया करोना का टीका.
जहां एक और जिला प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में अभी भी कोरोना के टीका के प्रति लोगों में तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई है.
जिसके वजह से कोरोना का टीका लगवाने से लोग आज भी घबराते हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद जोर-जोर से रोते हुए महिला कहते हुए सुनी जा रही है कि ‘अब हम मरजैबो सूइया लगा देलको‘ , महिला रो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को समझाने की बजाय पकड़कर जबरदस्ती टीका लगती है,महिला की पहचान लछुआर निवासी महेंद्र यादव की पत्नी सरिता देवी के रूप में बताया जा रहा है.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग होकर टीकाकरण अभियान में लगी हुई है. लेकिन जिस तरह से महिला को जबरदस्ती पकड़कर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. जिससे यह लगता है अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन को और भी ज्यादा तेजी से टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है. टीकाकरण स्वैच्छिक रूप से लोग लगाएं ऐसा प्रयास जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को करना चाहिए ना कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जबरदस्ती लोगों को पकड़-पकड़ कर कोरोना का टीकाकरण कराएं.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट