सोनो कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कृषि विभाग से लेकर किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट चुके हैं. विभाग जहां किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध करवा रहा है तो वहीं किसानों की चहलकदमी भी खेतों में बढ़ चली है. रोहिणी नक्षत्र में धान की नर्सरी के लिए खेतों को तैयार किया जा रहा है. दरअसल प्रखंड में धान मुख्य फसल में शामिल है. यहां एक बड़े रकवे में इसकी खेती की जाती है. तकरीबन 6800 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य है. इधर कृषि विभाग का दावा है कि मौसम अनुकूल रहने की संभावना के कारण इस वर्ष धान का बम्पर उत्पादन होगा. 384.97 क्विंटल लक्ष्य के विरुद्ध 108 क्विंटल अनुदानित बीज प्रखंड को प्राप्त हो चुका है. प्राप्त लक्ष्य को पंचायतवार आवंटित कर किसानों के बीच बीज वितरण का कार्य प्रारंभ है.जिसे इस माह के अंत तक पूरा कर लेना है.
4287 किसानों ने बीज के लिए किया है आवेदन, सबसे अधिक आवेदन महेश्वरी से,तो सबसे कम बाबुडीह में
खरीफ फसल को लेकर विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है उसके मुताबिक प्रखंड में इस बार 6800 हेक्टेयर में धान की खेती की जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। प्रखंड में किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़े के अनुसार प्रखंड के 4287 किसानों ने अनुदानित बीज के लिए आवेदन किया है। सबसे अधिक आवेदन महेश्वरी पंचायत से किसानों ने किया है तो सबसे कम आवेदन बाबुडीह पंचायत का है. बीज वितरण प्रारंभ हो चुका है.
लक्ष्य के अनुरूप किसानों को ससमय उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. कृषि समन्वयक अभी भी छूटे हुए किसानों से संपर्क कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.प्रखंड में बीज वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
सूर्यदेव महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सोनो
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट