पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से ग्रसित है जमुई ही ऐसा जिला था बिहार में जो सबसे आखरी में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आ गया. उसके बाद बिहार के 38 जिले पूरी तरह संक्रमित हो गया. पहले एक केस आया था खैरा प्रखंड से अब झाझा और सोनो प्रखंड से 2 लोगों के संक्रमित होने की पुख्ता जानकारी है. जबकि हमारा जमुई जिला पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त था. अब जमुई जिले में भी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका है.
आज भी हमारे प्रदेश में खैनी खाए जाता है. बीड़ी गुटखा खैनी का भी सेवन किया जाता है. कोरोना वायरस थूकने से भी फैलता है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के तहत थूकने के बाद भी 24 घंटे तक कोरोना वायरस एक्टिव रहता है. इसको भी याद रखिए. एतिहात रखिए नशीले पदार्थ से ,क्योंकि इससे भी संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है. अभी तक जमुई जिले में संक्रमण नहीं था अपने समाज और अपने जिला और प्रदेश को बचाने के लिए खुद आगे आना होगा.
विज्ञापन