झाझा,पिछले 15 दिनो पूर्व से होम कोरेंटिन में रहते हुए कोरोना महामारी से जंग जितकर वापस लौटे झाझा डीएसपी भास्कर रंजन को सोनो के प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर एम एस परवाज सहित दर्जनों लोगों ने उनकी दिर्घायु होने की कामना करते हुए बधाई दी है । डीएसपी भास्कर रंजन ने आमजनों को एक संदेश देते हुए कहा कि आपलोग करोना से डरें नहीं बल्कि उससे बचने का प्रयास करें । उन्होंने कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय मास्क का प्रयोग करने एवं शोसल डिस्टेंस का पालन करना बताया । उन्होंने आगे कहा कि गर्म पानी का इस्तेमाल करने एवं बिटामीन लेने पर कोरोना संक्रमन से काफी हद तक बचा जा सकता है ।
विज्ञापन
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र सभी लोगों को मास्क का प्रयोग करना हे ,बिना मास्क पहने लोगों पर जुर्माने के साथ साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
बताते चलें कि कोविड 19 को लेकर लॉक डाउन के प्रारंभिक समय से ही माननिय डीएसपी भास्कर रंजन के द्वारा सोनो , झाझा एवं चकाई प्रखंड छेत्र के ग्रामीण व जंगली क्षेत्रों में बसने वाले हजारों वृद्ध महिला ओर पुरुष तथा गरीब तबके के लोगों के बीच राशन सामग्री से लेकर अन्य राहत सामग्री का वितरण अपने हाथों से किया था । हालांकि वितरण के दौरान उनके द्वारा सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया था । इसके बावजूद भी वे कोरोना संक्रमित हो गये थे , जिस कारण उन्हें 15 दिनो तक होम कोरेंटिन में गुजारना पड़ा । यहां एक कहावत चरितार्थ करना कदापि अनुचित नहीं होगा कि ” जाको राखे साइयां मार सके ना कोय ” । बताते चलें कि उन हजारों गरीबों का भी पुर्णत: आशिर्वाद प्राप्त हुआ जिन्हें श्री रंजन साहब के द्वारा बंद चुलहे मे आग जलाई गई । लिहाजा झाझा डीएसपी श्री भास्कर रंजन इस महामारी कोरोना से जंग जितकर वापस हम सभी लोगों के बीच पुनः सेवा प्रदान करने के लिए उपस्थित हैं।
विज्ञापन
पिछले पखवाड़े में कोरोना संक्रमित हुए जिले के तेज तर्रार DSP भास्कर रंजन, पब्लिक फ्रेंडली SHO, शिधेश्वर पासवान हो गए थे।
लेकिन आज दोनों अधिकारी पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर कोरोना की जंग जीत ली।
कोरोना को हराने वाले ,SDPO, भास्कर रंजन, SHO शिधेश्वर पासवान, ASI मंटू कुमार,(रीडर)कांस्टेबल, नंबर,379,सूरज कुमार, कॉन्स्टेबल, MD अब्बास, ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार,सभी लोगों को आज रेफरल हॉस्पिटल के प्रभारी विशम्भर रॉय ने फिट होने का प्रमाण पत्र दिया।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट
इसी खबर से संबंधित वीरेंद्र कुमार की वीडियो रिपोर्ट देखें