गिद्धौर, प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले निचली महुली गांव के दर्जनों लाभुकों से रविवार को भी जन वितरण दुकानदार बबिता कुमारी के पति पंकज गुप्ता द्वारा प्रति यूनिट 20 रुपय लेकर ही लाभुकों को अनाज दिया जा रहा है। जबकि महीनों से अनाज वितरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर बीते दिन शनिवार को मामले की जांच हेतु निचली महुली गांव पहुंचे गिद्धौऱ प्रखंड के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी राजन पति वर्मा ने पीडीएस दुकानदार बबीता कुमारी के पीडीएस से जुड़े मामले की जांच की। व दुकान संचालन से जुड़े पाए गए कई तरह की गड़बड़ी पर संबंधित पीडीएस संचालक को अविलंब सुधार कर लेने का निर्देश भी दिया था बावजूद इसके डीलर द्वारा गरीब लाभुकों से 20 रुपय प्रति यूनिट की दर से ही राशि वसूली की जा रही है।निचली महुली गांव के ग्रामीण लाभुक रेणु देवी, दीपा देवी, रंजू देवी, बिमली देवी, ललिता देवी, रामगुलाम, मिथलेश कुमार, जवाहर तांती, कैली देवी, शुमा देवी, क्रांति देवी, विकास कुमार, नीलेश कुमार सनोज कुमार आदि लाभुकों ने बताया कि जांच के बावजूद डीलर व उसके पति द्वारा प्रति यूनिट 13 रुपय की जगह 20 रुपय लेकर ही अनाज दिया जा रहा है। एवं 40 रुपये लेकर प्रति लीटर किरासन तेल दिया जा रहा है जिससे हमलोग त्रस्त हो चुके थे।
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट