जमुई, खैरा थाना क्षेत्र कोल्हुआ गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक द्वारा फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली गयी है. मृतक युवक कोल्हुआ गांव निवासी अजय राम का 26 वर्षीय पुत्र रणधीर राम बताया जाता है. मृतक रणधीर की शादी सोनो के मकरकेंद गांव में दो वर्ष पूर्व हुई थी. ग्रामीणों की माने तो मृतक मिलनसार स्वभाव का युवक था. बिते दिन सोमवार को वो अपने ससुराल मकरकेंद पत्नी को लाने के लिये घर से निकला था व शाम को ही वापस लौट आया. सूत्रों की माने तो रंजित की पत्नी व ससुराल वाले रणधीर राम पर अपने परिजनों से अलग रहने का दबाब बना दे रहे थे.
रणधीर राम अपने परिवार का बड़ा पुत्र था व पीडीएस दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. बिते कुछ दिनो से रणधीर राम मानसिक तौर पर दबाव झेल रहा था. वहीं घर से अलग होने की बात को ले पति पत्नी में भी विवाद हो रहा था. सोमवार को मृतक अपनी पत्नी को लाने ससुराल गया था. लेकिन पत्नी ने रंजित के साथ घर आने से साफ मना कर दिया. इस वजह से वो देर शाम अपने घर लौट आया.
मृतक रणधीर के पिता अजय राम अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने धनबाद गए हुए थे. मां भी घटना के समय घर पे नही थी. घटना के वक्त अन्य परिजन भी अपने काम में व्यस्त थे. रणधीर ने कब कमरे में पंखे से लटककर ईहलीला समाप्त कर ली किसी को भी कुछ पता नही चल सका. पड़ोसियों की माने तो आत्महत्या का कारण पति पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जाता है. इधर मृतक द्वारा पत्नी से व्हासअप चेट के बाद फांसी लगा लिये जाने की भी बात की क्षेत्र में पूरज़ोर चर्चा है.
इधर घटना की खबर खैरा पुलिस को मिलते ही घटना स्थल खैरा पुलिस घटनास्थल कोल्हुआ गांव पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आत्महत्या मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से छानबीन कर रही है. इधर घटना के बाद से पिता अजय राम,मां सरिता देवी,भाई रौशन कुमार,लक्ष्मण कुमार आहत हैं. वहीं मिलनसार स्वभाव के युवक रणधीर की मौत से आसपास के लोग भी गमगीन हैं.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क