लक्ष्मीपुर, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लक्ष्मीपुर में चलाए जा रहे टीकाकरण को लेकर लोग अभी भी जागरूक नहीं हुए हैं. जिसके कारण टीकाकरण को लेकर न तो बुजुर्ग आगे आ रहे हैं और न ही युवा. जबकि कोरोना से बचाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय के अलावा पंचायत के गांव-गांव में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है. इसके लेकर बीडीओ अतुल प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रखंड के आदिवासी गांवों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया. जबकि बीडीओ अतुल प्रसाद के साथ पूरी टीम ने प्रखंड भर के एक-एक घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन को लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके बावजूद भी अपेक्षा से कम लोग टिका लगवा रहे हैं.
सुनील कुमार की रिपोर्ट