जमुई -लक्ष्मीपुर गंगटा जंगल मुख्य मार्ग के पास कोहबरबा मोड़ पर ट्रक पलटने से चालक व उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि जमुई इलाके के सोनो से ट्रक पर बालु लोड कर खगड़िया जा रहा था. इसी दौरान जमुई-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के पास कोबहरबा मोड़ के समीप ट्रक का हैंगर टुट गया और ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. जिसमें चालक सुरेश कुमार व उपचालक गणेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.घायल उपचालक गणेश कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जिला प्रशासन द्वारा लक्ष्मीपुर गंगटा जंगल मुख्य मार्ग को अगले आदेश तक के लिए भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था. इसके बावजूद भी उक्त मार्ग पर प्रशासनिक लापरवाही की वजह से धड़ल्ले से भारी वाहनों का आवागमन जारी है. आज बालू लदे ट्रक के मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रशासनिक लापरवाही सामने आ गई है. भारी वाहनों के चलने की वजह से आए दिन उक्त मार्ग पर निजी और छोटे वाहनों से सफर करने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही मार्ग सकरा होने की वजह से दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट