बरहट, साल की दूसरा दिन सोमवार घने कोहरे की चादर से दिन ढकी रही। घने कोहरे के साथ साथ 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से शीतलहर चल रही है। जिससे की आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पधिकारी ने सोमवार से शनिवार तक सभी सरकारी व गैर सरकारी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय को बंद करने के आदेश जारी कि हैं। वहीं दोपहर के बाद थोड़ी धूप खिली जिससे कि लोगों ने राहत की सांस ली।
ज्यादा ठंड होने से लोग दिन भर अपने घरों में ही दुबके रहे। ठंड ओर ठिठुरन से बचने के लिए लोग अलावा की सहारा लिया। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चलाने में चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है। दिन भर लोगों से गुलजार रहने वाली मलयपुर ,पांडो ,गुगुलडीह ,बरहट की बाजार संध्या होते ही सन्नाटा छा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखी जा रही है।अस्पताल में ज्यादातर एवं जुकाम के मरीज आ रहे हैं। इस तरह के ठंड बच्चे एवं बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित करती है। ठंड से बचने के लिए अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें फेस मास्क लगाएं, गर्म कपड़े पहने, गर्म पानी पिएं,सर्दी जुखाम की लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर जांच कराएं और दवाइयां ले।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट