सोनो ,बालू उठाव के कारण क्षेत्र की मुख्य धरोहर के अबरोहन को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर उतर किया विरोध प्रदर्शन। सदियों से जिस बालू के लिए सोनो प्रखंड पूरे जमुई जिला में प्रसिद्ध था, आज उसी बालू के अत्यधिक उठाव का ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया। विदित हो कि विगत कई माह से मानक के विपरीत बालू उठाव के कारण प्रखंड की नदियां अपने अस्तित्व खो चुकी, नदियों में बालू के स्थान पर सिर्फ मिट्टियां बची है जिससे नदी किसी तालाब की शक्ल अख्तियार कर बैठा। अत्यधिक बालू उठाव के कारण सड़कों से लेकर गलियों तक लोगों का आना जाना दुश्वार हो चुका। क्षेत्र में एक जगह से दूसरी जगह जाने में लोगों को घंटों का सामना करना पड़ रहा। वही कई पूर्व निर्मित और निर्माणाधीन पुल के समीप बालू उठाव के कारण पुल के टूटने का भी खतरा मंडरा रहा।
जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में युवा बच्चे, ग्रामीण सहित महिलाओं ने घनश्याम बाबा मंदिर से विरोध प्रदर्शन करते हुए, प्रखंड मुख्यालय तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड प्रमुख शीला देवी सहित पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय, सोनो मुखिया रेखा देवी, लोहा पंचायत मुखिया जमादार सिंह, सरपंच मिट्ठू यादव, मुखिया प्रतिनिधि आलमगीर अंसारी, समिति सदस्य दिलीप राम, समाजसेवी पंकज सिंह, गौरव सिंह राठौर, संजय पांडे द्वारा किया गया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि खनन विभाग द्वारा जिन ग्रामीणों के ऊपर बालू को लेकर झूठा केस दर्ज किया गया है, उन्हें तत्काल रद्द किया जाए। मांगे पूरी नहीं होने की दशा में इससे भी बड़ा प्रदर्शन आने वाले समय में किया जा सकता है।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट