सोनो चरका पत्थर थाने क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को खरीक गांव के परिसर में एसएसबी बटालियन के द्वारा चिकित्सक शिविर लगाया गया. एसएसबी बटालियन के कमांडेंट संतोष कुमार के द्वारा चिकित्सकों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के गांव के लोगों व उनके पशुओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा भी दी गई.
देखें वीडियो,वार्ड सचिव की मनमानी, जल नल योजना पूरी तरह हुआ फ्लॉप
वही शिविर में मौजूद ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कमांडेंट संतोष कुमार ने कहा कि एसएसबी सिर्फ सीमा की चौकसी व देश की सुरक्षा ही नहीं करती बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र के सीमा वासियों के स्वस्थ हितों का भी ख्याल रखती है. इसी के मद्देनजर एसएसवी बटालियन के द्वारा सामाजिक चेतना अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में मानव व पशु चिकित्सक शिविर का आयोजन किया गया, इस मौके पर उपस्थित एसआई प्रकाश गुरुंग, एस आई चतुर सिंह, राकेश सिंह, ब्लू राय, समेत एसएसबी के सभी जवान उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट