सोनो प्रखंड के गंदर पंचायत में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य हुआ प्रारंभ। पंचायत के गंदर मैदान में मकर सक्रांति के त्यौहार पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पंचायत प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के सहयोग से कराया गया, शनिवार को हुए पहले मैच का मुकाबला
गंदर और महापुर की टीम के बीच हुआ, जिसमें महापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन का स्कोर खड़ा किया वही स्कोर का पीछा करते हुए गंदर की टीम 65 रनों पर ऑल आउट हो गई, दूसरे मैच में पहले मैच का मुकाबला पहले मैच की पराजित टीम से हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बिशनपुर की टीम ने 182 रनों का स्कोर खड़ा किया वही स्कोर का पीछा कर रही गंदर की टीम 101 रन पर ऑल आउट हो गई। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। एकदिवसीय मैच में कमेंटेटर की भूमिका रंजीत यादव द्वारा निभाई गई जिन्होंने बेहतरीन संवाद शैली के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार दास और पंचायत समिति चंद किशोर राम ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण युवा प्रतिभा उभर नहीं पाती। आयोजित टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेल के क्षेत्र में निखरते हुए बड़े अवसर उपलब्ध कराना है, जिससे पंचायत ही नहीं प्रखंड और जिले का नाम भी रोशन हो।आयोजित टूर्नामेंट में शिक्षक नवीन माथुरी,सौरव सिंह, कपिल माथुरी, सोनू कुमार,अजय यादव सहित दर्जनों की संख्या में युवा और ग्रामीणों ने उपस्थित मैच का लुफ्त उठाया।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट