सोनो, चरकापत्थर थाना अंतर्गत छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम सशस्त्र सीमा बल की 16 वी बटालियन द्वारा किया जा रहा। सामाजिक चेतना अभियान के तहत समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों के बीच सामाजिक चेतना का विकास कर उन्हें मुख्यधारा में लाने का एक प्रयास है। एसएसबी 16 के सी कंपनी द्वारा समय-समय पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक कार्य द्वारा समाज के युवाओं को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जाता रहा है। एसएसबी 16वी के कमांडेंट मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कंपनी के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव द्वारा कराया गया है, जिसमें 6 दिनों तक चलने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को असरखो, नैनीपत्थर, मरियम पहाड़ी और हरलवाटांड के बीच हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा में नैनीपत्थर की टीम विजेता रही, वही दूसरी और हुए मैच में मोहनाडीह की टीम विजेता रही। दो फाइनल विजेताओं का मुकाबला आगामी 24 दिसंबर को हरलवाटांड में कराया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में उप निरीक्षक विशाल चौधरी , प्रकाश गुरंग ,सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, चतुर सिंह, कांस्टेबल श्रद्धानंद, नवीन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में जवान और ग्रामीण उपस्थित थे।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट