जमुई जिला के खैरा प्रखंड के अमारी पंचायत के खुटौना गांव में 1 सप्ताह से बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण हो रहे परेशान. गांव में बिजली का तार टूटने की वजह से एक सप्ताह से बिजली नहीं आ रही है. जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं. गांव के ही एक व्यक्ति ने इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत पर भी कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं किया गया है. जब ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस के कर्मचारी सनी कुमार से तार जोड़ने की गुहार लगाई तो वह टालमटोल करते दिखे. जब ग्रामीणों ने बिजली जोड़ने के लिए कुछ कड़ाई से बात किया तो उस पर सनी कुमार भड़क गए, उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि अभी मैं इस गांव को 1 सप्ताह और अंधेरे में रखूंगा, जिसको जो करना है कर ले, मैं किसी के बाप का नौकर नहीं हूं, जिसको चाहे जो करना है ,कर ले मैं किसी से डरता नहीं हूं.
सनी कुमार जैसे कर्मचारी को इस तरह का बर्ताव करना अच्छा नहीं लगता है,क्योंकि बिजली विभाग आमजन के साथ जुड़ी रहती है, इस तरह का अभद्र व्यवहार करना कहीं से भी ठीक नहीं है. किसी भी सरकारी या अर्धसरकारी विभाग का कर्मचारी जनता का सेवक होता है. उनको इसी बात के लिए तनख्वाह मिलती है,कि वह जनता का सेवा कर सके. और अगर जनता के बीच काम करना है, तो इस तरह का अभद्र व्यवहार ठीक नहीं है. इस पर विभाग को संज्ञान लेना चाहिए.
सुने रिकॉर्डिंग ग्रामीण और बिजली मिस्त्री सनी कुमार की बात
सावधान इस रिकॉर्डिंग में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है
जमुई टुडे इस रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता है.
संवाददाता मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट