जमुई जिला के खैरा प्रखंड के दाबिल गांव का जन वितरण प्रणाली विक्रेता(PDS Dealer) घर के ऊपर राशन कार्ड लाभुकों ने कम राशन देने का आरोप लगाया है. गांव के राशन कार्ड धारी सुबह 10:00 बजे जमुई गिद्धौर दाबिल मार्ग पर जाम लगा दिया.
लगभग 100 से अधिक की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे. वे लगातार डीलर के खिलाफ नारा लगाकर विरोध जता रहे थे. इसके अलावा कुछ वैसे भी लोग थे जिन्होंने नए राशन कार्ड का आवेदन दिया है और उनका राशन कार्ड बन कर नहीं आया था.
पुलिस प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद भी राशन कार्ड धारी मानने को तैयार नहीं थे.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान, भगेरम साह MO जन वितरण प्रणाली खैरा प्रखंड, दाबिल पंचायत के मुखिया मुरारी सिंह, खैरा थाना के पुलिसकर्मी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर डीलर द्वारा गलती किया गया है तो आप लिखित में शिकायत करें हम कार्रवाई करेंगे. उनके कहने पर लोगों ने डीलर के खिलाफ शिकायत की कॉपी अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जांच करने का आदेश दिया.
गांव के कुछ लोगों ने कल शाम में डीलर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
घटना से संबंधित वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
विज्ञापन