सिकंदरा थाना क्षेत्र के बहरम्बा गांव से दर्जनों महिला पुरुष ऑटो पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए सिमरिया घाट जा रहा था. जाने के दौरान सिकंदरा -लखीसराय मुख्य मार्ग लोहंडा गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार 5 महिला सहित आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
वही मौके से ऑटो चालक ऑटो लेकर भागने में सफल रहा. जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र के बहरम्बा गांव से सिमरिया गंगा स्नान करने कारी देवी पति गुटर मांझी, मूलकी देवी पति कटीमन मांझी, सुगिया देवी पति विकास मांझी, रविंद्र कुमार पिता लाला मांझी, लीला देवी पति फुलचन मांझी, नीतीश कुमार पिता लाला मांझी, रंजीत मांझी पिता रघु मांझी, सुमित्रा देवी पति लाला मांझी ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे.
सभी घायलों ने बताया कि गंगा स्नान के लिए जाने के दौरान लोहंडा गांव के समीप तेज रफ्तार में ऑटो रहने के कारण चालक के द्वारा ब्रेक मारा गया और ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. ऑटो पलटने से सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों के मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए कारी देवी, रंजीत मांझी, रविंद्र मांझी, लीला देवी, मुलखी देवी को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.बाकी का इलाज सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में चल रहा है.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट