झाझा, कोरोना महामारी में जहां देश बड़े नाज़ुक दौर से गुजर रहा है तो वहीं समाज के विभिन्न समाजिक कार्यकर्ता अपने स्तर से हर संभव हर स्तर पर आव आवाम को यथासंभव सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे ही एक प्रख्यात समाजिक संगठन नवयुवक संघ झाझा जिनके संयोजक गौरव सिंह राठौड़ द्वारा लगातार अपने क्षेत्रों में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को बड़े पैमाने पर मदद कर मानवता को चार चांद लगा रहें हैं. इनके द्वारा स्टेशन प्रांगण में लंगर चलाया जा रहा है,तों दुसरी ओर मरीजों के इलाज हेतु आर्थिक मदद दे रहे हैं.गरीब बेटियों के शादी के लिए गौरव सिंह राठौड़ सबसे आगे बढ़कर सहयोग करतें हैं.
इसी दौरान रविवार को हर दिन की भांति चलाए जा रहे लंगर में पहुंचे सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एम एस परवाज़ ने अपनी ओर से नव युवक संघ परिवार सहित वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोगों के बीच मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण कर कहा कि मानवता को सर्वोपरि रखनें का कार्य कर रहे हैं गौरव सिंह राठौड़. इनके द्वारा गरीबों के प्रति किए जा रहे कार्य सराहनीय है. वही इस मौके पर पूर्व जिला परिषद धर्मदेव यादव ने कहा कि भुखे को खाना खिलाना सबसे बड़ा पुनित काम हैं. हम गौरव सिंह राठौड़ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो निरंतर ऐसे कार्य कर क्षेत्र का नाम और भी रोशन करें. मौके पर कामरेड जोगी राउत अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष शंभू रजक,जय लाल राय,मनीष कुमार, सुरेंद्र यादव, विकास पासवान,मुन्ना ,दिपक दास आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट