जमुई सदर थाना पुलिस ने आज सुबह खैरमा बाजार के पास से अवैध मवेशी से लदा दो ट्रक को पकड़ा है. थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान आज सुबह खैरमा बाजार के पास अवैध मवेशी से भरा ट्रक जा रहा था. गश्ती टीम को शक होने पर उक्त दोनों ट्रक को रुकवाया जांच करने पर दोनों ट्रक मे कुल 67 मवेशी गाय बछड़ा भरा हुआ था. मौके पर ही पुलिस ने दोनों मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेर खान तथा अनिल यादव है. दोनों गिरफ्तार आरोपी शेरघाटी गया जिला का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पशु तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जमुई पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
विज्ञापन