खैरा,जमुई जिले के खैरा इलाके के भीमाइन गांव में एक गहरे कुँए में जमीन समतल होने के कारण शनिवार रात एक साथ एक गाय और सांड गिर गया. ग्रमीणों की इस घटना की खबर मिलते ही दर्ज़नो ग्रामीणों ने कुँए के पास पहुँच कर घटना की जानकारी पहले खैरा पुलिस और रेस्कयू टीम को दिया. रात काफी होने के कारण ना ही पुलिस आई और न ही रेस्क्यू टीम.जब ग्रामीणों को पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मदद नही किया तो ग्रामीणों ने खुद जुगाड़ और JCB मशीन के द्वारा 2 घंटे रेस्क्यू कर दोनो की जान बचाई.
ग्रामीणों को गहरे और सकरे कुँए होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों ने मोटर पम्प से पहले कुँए में पानी भरा. कुँए में पानी भरने के बाद गाय और सांड कुँए से कुछ उपर आने लगा. फिर JCB के द्वारा कुँए के बगल में गड्डा खोदकर औऱ कुँए के दीवार को तोड़ एक रास्ता बनाया. फिर देर रात काफी मशक्कत कर ग्रमीणों ने गाय और सांड को निकालने में सफलता पाई. जब गाय और सांड का सफल रेस्क्यू ग्रमीणों के द्वारा कर लिया गया तो ग्रामीणों मै काफी खुशी देखी गई. ग्रमीणों ने जय जय लक्ष्मी और हर हर महादेव के नारे भी लगाए.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट