झाझा,26-जून, मुंगेर का एक युवक राजा यादव अपने दोस्त को छोड़ने दिग्गी मंगरार गया था. दोस्त को छोड़ कर आते समय गाड़ी से एक बकरी चपेट में आ गई थी जिसके वजह से पूरा ग्रामीण आक्रोशित हो गया और गाड़ी को घेर लिया. उसके गाड़ी मे तोड़फोड़ किया गया.
जैसा कि जख्मी युवक बता रहा है।उसने जान बचाने की कोशिश की गई जिसके वजह से वह गाड़ी को लेकर भागने लगा, लोंगो ने उनका पीछा बाइक से करने हुए ,झाझा के बाराजोर के रेलवे गुमटी पर
युवक को ग्रामीणों ने फिर पकड़ लिया, रेलवे का फाटक बंद होने के कारण पीछा कर रहे युवकों ने रेलवे फाटक पर उसके गाड़ी के साथ तोड़फोड़ किया और युवक को मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
देखिए घटना का वीडियो:-
सूचना मिलते ही,झाझा थानाध्यक्ष, शिधेश्वर पासवान ने,SI कामेश्वर प्रसाद, ASI विजय कुमार, समेत कई BMP के जवानो को लेकर मौके पर पहुंचे .बाराजोर गुमटी से जख्मी युवक को लेकर झाझा के रेफरल हॉस्पिटल आये। जहाँ डॉक्टर के एम बंका,डॉ नॉशद, ने इलाज करते हुए कहा कि,युवक अब खतरे से बाहर है।
जख्मी युवक के पिता मुज़फ़्फ़रपुर में SI के पद पर कार्यरत है।

संवाददाता विरेंद्र कुमार की रिपोर्ट