गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के सहरसा गांव के राजा सागर आहार में दो बच्चे के डूबने से एक बच्चे की मौत एवं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सहरसा गाँव निवासी मुकेश साव का आज से 10 दिन पूर्व मौत हो गई थी.जिसका आज श्राद्ध का दसवां दिन था. सभी लोग दस करम का श्राद्ध करने के लिए आहार पर पहुंचे. जहां पर दोनों बच्चे आहार में स्नान करने गए. स्नान करने के क्रम में जब छोटे भाई डूबने लगे तभी बड़े भाई उन्हें बचाने गए उसी के क्रम में दोनों डूब गए .ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई ले जाने लगा,अस्पताल जाने के क्रम में ही संगम कुमार ( काल्पनिक नाम) पिता राजेश साह की एक लोता पुत्र की मौत हो गई.जबकि दूसरे बच्चे का नाम गौरब कुमार का इलाज ,अस्पताल में किया जा रहा है, जिनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. इस भयंकर घटना से एक और जहां परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है, तो वहीं दूसरी ओर पूरे गांव में मातम सा छाया हुआ है .जोकि दोनों एक ही परिवार के लोग थे।
सदानंद कुमार की रिपोर्ट