गिद्धौर,बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जहां पूरा सूबा प्रभावित है। तो वहीं जमुई जिला भी इससे अछूता नही है। वहीं गिद्धौर में भी कोरोना मरीज मिल रहे है। इधर गिद्धौर बाजार में एक ही परिवार के सात लोग नये कोरोना मरीज मिलने के कारण स्थानीय प्रसासन की परेशानी बढ़ गयी है। बताते चलें कि गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतगर्त वार्ड नंबर 6में पड़ने वाले गिद्धौर निवासी एक ही परिवार के 7 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसकी पुष्टि होने के बाद गांव वासियों में कोरोना संक्रमण को लेकर भय का माहौल व्याप्त है। उक्त कोरोना युवक गांव के ही है। उसने दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना कोरोना जांच के लिए सेम्पल दिया। जहां जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्थानीय प्रसासन द्वारा उक्त युवक के मोहल्ले को सील कर दिया गया। इस मौके पर अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने कहा कि उक्त परिवार के कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद मोहल्ले को सील कर दिया गया है। वहीं मोहल्ले के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी। इस मौके पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार,अंचलाधिकारी रीता कुमारी, और कर्मी मौजूद थे।
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट