जमुई, गिद्धौर बाजार से रेलवे स्टेशन होते हुए सेवा गांव की ओर जाने वाली रोड की हालत खस्ताहाल हो चुकी है. ग्रामीणों को सेवा से गिद्धौर आने के लिए बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. रोड की हालात ऐसे हैं जैसे लगता है की रोड में गड्ढा नहीं गड्ढे में ही रोड बना हुआ है. गिद्धौर और आसपास के इलाकों के लाखों लोग गिद्धौर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जाते हैं. रोड की हालत खराब होने की वजह से कई दफा उनकी ट्रेनें भी छूट जाती है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन मोटरसाइकिल सवार इस रोड पर गिरते ही रहते हैं. रोड की हालत इतनी खराब है की स्टेशन जाने के लिए लोगों को टेंपो पर बैठकर जाने से डर लगता है. लेकिन मजबूरी बस उन्हें टेंपो और ई रिक्शा से सफर करना पड़ता है. बरसात के मौसम में तो रोड का हाल इतना खराब हो जाता है की पैदल चलना भी लोगों का दूभर हो जाता है.
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने इस रोड को बनवाने के लिए कई दफा प्रदर्शन किया उन्हें सांत्वना के सिवा कुछ नहीं मिला. क्योंकि आप बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक ही आने वाला है तो ग्रामीणों ने यह घोषणा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर रोड नहीं तो हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. किसी भी प्रत्याशी को हम अपने गांव में आने नहीं देंगे. स्थानीय विधायक के लिए भी लोगों के मन में रोड नहीं बनने की वजह से नाराजगी है.
देखे जमुई टुडे की एक्सक्लूसिव वीडियो रिपोर्ट