जमुई/चकाई, गुजरात से देवघर जाने के क्रम में गुजरात के गृह सचिव पंकज कुमार ने शनिवार की शाम सपरिवार प्रखंड के माधोपुर में स्थित महावीर वाटिका का भ्रमण किया. पूजा अर्चना के लिए बाबा धाम जा रहे गृह सचिव ने करीब एक घंटे तक वाटिका में घूम घूम कर वहां का मुआयना किया. इसके साथ ही उन्होंने रुद्राक्ष वन, सीता वन, अशोक वाटिका, पॉम आइलैंड, कल्पतरु वन, पानी का फव्वारा , बंबू, झुला, वाच टावर सहित अन्य जगहों का भ्रमण किया.
इस दौरान उन्होंने वाटिका में बने वॉच टावर में बैठकर वन विभाग के पदाधिकारियों से पार्क के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की साथ ही वहाँ लगे वृक्षों की प्रजातियों की भी जानकारी ली और पेड़-पौधों और पार्क की सुंदरता को देखकर प्रसन्न हुए. गृह सचिव ने वॉच टावर पर बैठकर काफी देर तक पार्क की सुंदरता को निहारते रहे. उनके साथ कृषि वैज्ञानिकों की एक टीम भी साथ आई थी. टीम ने पेड़ पौधों का गहन अध्ययन किया और पार्क को बेहद खूबसूरत बताया. इस दौरान गृह सचिव ने बैटरीचलित मोटर वाहन से पार्क का घूम घूम कर मुआयना किया. करीब एक घंटे के भ्रमण के बाद गृह सचिव बाबा धाम रवाना हो गए. इस अवसर पर वन विभाग से जुड़े स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट