जमुई, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा एवं अर्जुन कोड़ा के लिए काम करते है, जिसको सामान पहुॅचाने के लिए चोरमार के जंगल में जा रहे थे.
जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के दिशा निर्देश पर लगातार जिले के नक्सल क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की बरहट एवं लक्ष्मीपुर के बीच स्थित चोरमारा के जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा एवं अर्जुन कोड़ा अपने सहयोगियों के साथ जमा हो रहे हैं. साथ ही सूचना मिली कि नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी विध्वंसक घटना को अंजाम देने के लिए सभी नक्सली जंगल में एकत्रित हो रहे हैं. मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के दिशा निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा चोरमारा और अदवरिया के जंगली इलाकों एवं पहाड़ियों पर सर्च अभियान चलाया गया.
सर्च अभियान में शामिल पुलिस टीम ने बीते 23 जनवरी की 01:30 बजे रात्रि में निर्धारित स्थान से पुलिस पार्टी अदवरिया जंगल के तरफ निकली एवं अदवरिया जंगल के पास पहुॅचकर एरिया को कॉर्डन करके सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें दो मोटरसाईकिल अदवरिया की और आते दिखाई दिया. उसमें से एक मोटरसाईकिल पुलिस को देखते ही दूर से ही पीछे मुड़ कर भाग गया. तथा दूसरा लाल रंग कि मोटरसाईकिल न० – CBZ BR-53B-1735 जिस पर दो अज्ञात व्यक्ति बैठे थे. जिसे पुलिस बल के द्वारा उन्हें घेर कर पकड़ लिया गया तथा पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम, पता पूछने पर अपना नाम पिंकु यादव,पिता स्व० मटूकधारी यादव, पता- हारमा पहाड़ी, थाना- लक्ष्मीपुर, जिला-जमुई तथा रंजीत सिंह उर्फ पल्लु सिंह, पिता सुखदेव सिंह, पता – बिहारी, थाना एवं जिला दोनों जमुई बताया.
पुलिस टीम ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 02 मोबाईल सिम के साथ, एक बैग जिसके अन्दर एक कैमोफ्लाईज टोपी – 02 पीस, इनर-02 पीस, जूता-02 जोडी, मंकी कैप- 02 पीस, टार्च-01 पीस, बिस्किट – 05 पैकेट, कुरकुरे 02 पैकेट, चूडा-02 कि०ग्रा० गुड़ लगभग 2 कि०ग्रा० तथा 01 तिरपाल आदि कि बरामदगी की गई. पकड़े गये दोनों अभियुक्तो के द्वारा बताया गया कि नक्सली बालेश्वर कोड़ा एवं अर्जुन कोड़ा के लिए काम करते है, जिसको सामान पहुॅचाने के लिए जा रहे थे.
दोनों गिरफ्तार नक्सलियों के ऊपर लक्ष्मीपुर थाना में कांड संख्या 24/ 2022 दर्ज किया गया. इसके साथ ही गिरफ्तार नक्सली पिंकू यादव के ऊपर पूर्व में भी लक्ष्मीपुर थाना में यु०ए०पी० एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में कांड संख्या 180/15 दि०-14.09.15 दर्ज है. पुलिस द्वारा चलाए गए नक्सली अभियान में लक्ष्मीपुर थाना, एस०टी०एफ० लक्ष्मीपुर, नक्सल सेल एवं तकनीकी सेल, जमुई के अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट