सोनो, शुक्रवार को सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देश पर मंगरुआडीह एवं कैबाली स्थित काली मंदिर के समीप छापामारी अभियान चलाकर गड्ढे में तथा पास के बहीयार मे तकरीबन 100 से अधिक पलास्टीक डब्बों में रखा देशी शराब निर्माण में लगे जाबा महुआ को नष्ट किया गया है । साथ ही सभी पलास्टीक के डब्बों को आग हवाले कर दिया गया । सोनो थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पिछले क्ई दिनों पूर्व से उक्त गांव में देशी शराब का निर्माण एवं बिकरी किये जाने की सुचना प्राप्त हो रही थी ,
सुचना के आधार पर एएसआई मृत्युंजय कुमार पंडित अपने बीएमपी के जवानों के साथ छापामारी अभियान चलाकर देशी शराब निर्माण में लगे सामग्रियों को नष्ट किया गया है । उन्होंने बताया कि नये पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार मंडल के द्वारा सोनो प्रखंड छेत्रों मे शराब का निर्माण व बिकरी तथा अवैध बालू खनन पर रोक लगाने का शखत निर्देश दिया गया है एवं उनके निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाते हुए शराब की बीकरी एवं उसका प्रयोग करने पर कड़ी क़दम उठाए जा रहे हैं ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट
गुप्त सूचना के आधार पर सोनो में देसी शराब जप्त साथ ही शराब निर्माण की सामग्री को किया गया नष्ट
