जमुई पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर शराब की बहुत बड़ी खेप जप्त किया .एक मालवाहक वाहन जिस पर भारतीय डाक लिखा हुआ था, उक्त वाहन के बंद डाला से 495 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया. इस शराब जब्ती की सूचना दिन में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल को आम जनता के द्वारा मिला. सूचना के आलोक में अभिलंब पुलिस अधीक्षक महोदय ने टीम को गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
सूचना के आलोक में अभिलंब पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा डीएसपी डॉ राकेश कुमार, जमुई के नेतृत्व में जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार,सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार एवं बीएमपी के जवानों की एक टीम गठित कर छापेमारी कराई गई. उक्त सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग पर पतैना पुल व खैरमा के बीच से एक मालवाहक वाहन जिस पर भारतीय डाक लिखा हुआ था. उसके बंद डाला से 495 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया जिसमें कुल 4455 लीटर विदेशी शराब था. जप्त शराब क्रेजी रोमियो ब्रांड का था. पुलिस को देखकर कर वाहन चालक फरार हो गया.
जमुई पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है,छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा- एसपी प्रमोद कुमार मंडल
जप्त वाहन पर भारतीय डाक लिखा हुआ है. यह जांच का विषय है. पुलिस द्वारा कहा गया है, कि यह जांच के बाद ही पता चलेगा की जप्त वाहन भारतीय डाक विभाग का है या शराब माफिया द्वारा भारतीय डाक के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है.
देखें वीडियो
उल्लेखनीय है कि आम जनता की सूचना पर जमुई पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है, जिसके फलस्वरूप आज इतनी बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद हुआ है. उक्त कार्रवाई से आम जनों में जमुई पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.
धर्मेंद्र कुमार के साथ मुकेश कुमार की रिपोर्ट