जमुई, आज आषाढ़ पूर्णिमा को पावन गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष में श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम मसौढ़ी में कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव के कारण संकेतिक रूप से मनाया गया. भक्तों एवं सत्संगयों ने सामाजिक पारस्परिक दूरी का ख्याल रखते हुए अन्य सावधानियों के साथ सत्संग प्रार्थना और गुरु पूजन में भाग लिया. इस अवसर पर आश्रम के संरक्षक एवं अभिभावक श्री स्वामी पूर्णानंद जी एवं आदरणीय मुनी बाबा जी ने भजन एवं प्रवचन से गुरु का महत्व समझाया. स्वामी जी ने अपने शिष्यों को कहा गुरु द्वारा बताए गए रास्तों पर निरंतर चल कर ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है. गुरु के बिना यह जीवन अधूरा है अपने मानव जीवन में जिसे गुरु नहीं मिला उसे कुछ भी नहीं मिला.भक्तों के लिए प्रवचन के उपरांत भोग प्रसाद का भी प्रबंध किया गया.