जमुई, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जमुई के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशु कुमार को उत्कृष्ट सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के लिए आंतरिक सुरक्षा पदक प्रदान किया गया है. इस पदक के लिए जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने विभाग में सुधांशु कुमार के लिए अनुशंसा किया था. सुधांशु कुमार जमुई जिला में 2017 से ही अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान जिला के कई हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्त में लिया है तथा सैकड़ों नक्सली गतिविधियों का उद्भेदन किया है. उन्होंने जमुई जिला में नक्सल विरोधी अभियानों सहित अन्य कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. एएसपी ऑपरेशन सुधांशु कुमार को आंतरिक सुरक्षा पदक मिलने से जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
इस बार गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिहार के 3 पुलिस पदाधिकारी को आंतरिक सुरक्षा पदक प्रदान किया गया है. आईपीएस श्री राकेश राठी, आईपीएस श्री सुशील कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशु कुमार को पदक प्रदान करने के लिए नामित किया गया है.
आंतरिक सुरक्षा पदक पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत के गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है. यह पदक वैसे पदाधिकारियों जवानों को दिया जाता है जिन्होंने 2 वर्ष की निर्धारित अवधि में नक्सल विरोधी अभियानों सहित अन्य कार्यों में बेहतर प्रदर्शन किया हो.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
CSP संचालक लूट के मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया 5 अपराधी गिरफ्तार,लुटे हुए पैसे हुआ बरामद