जमुई गौरव अल्ट्रासाउंड एवं जांच घर का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है जमुई जिला अधिकारी के अनुमोदन पर किया गया रजिस्ट्रेशन रद्द.
गौरव अल्ट्रासाउंड एवं जांच घर में 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज का अल्ट्रासाउंड किया गया था. उस समय जांच में यह पाया गया था कि मरीजों के नाम और पता के रजिस्टर में सही जानकारी नहीं भरी गई है . जिसके बाद जांच घर को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था.
गौरव अल्ट्रासाउंड एवं जांच घर मैं चिकित्सक नहीं है. क्योंकि डॉ अजय कुमार चिकित्सक ने गौरव जांच घर में काम करने से इंकार कर दिया है. गौरव जांच घर द्वारा कोविड-19 मरीज को बिना चिकित्सीय यंत्र के अल्ट्रासाउंड किया गया था. इसके साथ ही पंजीयन रजिस्टर में मरीजों के नाम इत्यादि संधारण में गड़बड़ी पाया गया है. इन्हीं सब कारणों से जांच घर का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया.
गौरव अल्ट्रासाउंड एवं जांच घर का रजिस्ट्रेशन रद्द, पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज का किया था अल्ट्रासाउंड
