जमुई,मंगलवार को राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ तथा जिला इकाई के द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों का गठन किया गया. जिसमें जमुई जिला के अगारा ग्राम के निवासी रणवीर कुमार उर्फ राणा जी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. संगठन को विस्तार देते हुए रंजीत पटेल को प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार उर्फ डब्ल्यू को प्रदेश संगठन मंत्री एवं मधुकर सिंह को प्रदेश महामंत्री का जिम्मेवारी दी गयी.
वही प्रदेश अध्यक्ष रणवीर कुमार उर्फ राणा जी ने अपने संबोधन में कहा की मैं बचपन से ही गौ सेवा में तत्पर रहा हूं. लेकिन हमारे देश की नस्ल एवं गौ माता को जब विदेशी नस्ल से कल्पना करके इसे ब्राज़ील के कुछ नपुंसक लोग जर्सी को लाया गया, तब से ऐसा लोग सोचने लगे कि गाय एक पशु है. तभी 2018 इस बिंदु पर विचार कर मैं गो भक्तों के बीच बात को रख कर और मैंने एक संस्था का गठन किया. जिसका नाम महर्षि दयानंद वेलफेयर ट्रस्ट रखा जिसका सचिव मैं हूं.
उन्होंने कहा कि पशुओं की तस्करी और उसके वध को रोकने के प्रयास के तहत काम किया जाएगा और गौशाला का उत्पादन और गौ उत्पादक में मवेशियों के अनुपात के अनुसार अनुदान भी प्रदान की जाएगी. वही प्रदेश अध्यक्ष रणवीर कुमार उर्फ राणा जी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गौ हत्या पर रोक लगाने के साथ-साथ गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की अपील किया.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट