जमुई खैरा प्रखंड के रायपुरा गांव में ग्रामीणों के विरोध के बाद निर्माणाधीन पंचायत राज्य भवन का कार्य रोक दिया गया है. यह निर्माण कार्य रायपुरा मौजा के खसरा नंबर 1043 पर चल रहा था. पंचायत भवन के निर्माण के लिए 1 करोड 12 लाख रुपए का टेंडर जारी हुआ था, जिसमें 5 लाख 63 हजार रुपए निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जारी किया जा चुका है.
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन का निर्माण रायपुरा गांव में होना चाहिए था यह नहीं हो रहा था इसके लिए ग्रामीणों ने लगभग 6 महीने से प्रशासन को आवेदन द्वारा अवगत कराया गया. प्रशासन द्वारा हमारी बात नहीं सुनी गई . ग्रामीणों का कहना है कि इस इस कार्य के अभिकर्ता पंचायत सेवक होते हैं ना कि मुखिया.
बालमुकुंद राय पूर्व जिला परिषद का कहना है ‘पंचायत राज भवन मुख्यालय में बनना चाहिए हम लोगों का मुख्यालय रायपुरा है हम लोग यहां के निवासी हैं और सबसे ज्यादा संख्या हरिजनों की है प्रशासन आनन-फानन में जगह को बदलकर के एक नदी के किनारे निर्माण कार्य करा रहा है. हमने इस निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए कई जगह आवेदन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. फिर हमने पटना हाईकोर्ट मे रिट दाखिल किया है. उच्च न्यायालय पटना में यह मामला पेंडिंग है .माननीय उच्च न्यायालय का जो निर्देश होता है निर्माण कार्य उसी हिसाब से किया जाए’
इस मामले में रायपुरा ग्राम के मुखिया देवेंद्र सिंह का कहना है कि आज गांव के तीन चार सौ लोगों ने आकर हंगामा और जोर जबरदस्ती करके. निर्माण कार्य को बंद करा दिया जिसका नेतृत्व रतन आचार्य कर रहे थे.
गांव के मुखिया द्वारा इस निर्माण कार्य को कराया जा रहा है आज रायपुरा ग्राम के लगभग 300 ग्रामीणों ने मिलकर कार्य को रुकवा दिया है ग्रामीणों का आरोप है की निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित जमीन खाता नंबर 156 खसरा नंबर 241 ,555 को बदलकर कर दूसरे जगह निर्माण कार्य किया जा रहा है. साथ ही बिना जमीन की नपाई कराएं निर्माण कार्य किया जा रहा था जब हमने आवेदन दिया तो हमारे आवेदन को फाड़ कर फेंक दिया गया
खैरा प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य ने कहा है, कि खसरा नंबर 243 गैरमजरूआ जमीन है जो पंचायत भवन बनने के लिए अनुमोदित हुआ है इसको रोकने का कोई कानूनी तुक नहीं है इसके बगल में मनरेगा भवन बना हुआ है. अभी तक हाई कोर्ट से स्टे आर्डर नहीं मिला है. अगर मिलता है तो उसका जवाब दिया जाएगा. जनता के विरोध के बाद सीओ साहब द्वारा इस जमीन की नापी कराया जाएगा. इसकी फेंसिंग कराया जाएगा. प्रूफ होने के बाद काम को फिर से चालू किया जाएगा फिलहाल काम को रोक दिया गया है’