सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिमरिया पाठकचक गाँव के समीप ग्रामीणों ने एक पिकअप को पकड़ा। जिस पर क्रूरता के साथ 6 पशुओं को बांधकर लादा गया था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने सिकन्दरा थाने को पिकअप पर लदे पशुओं को पिकअप चालक के साथ सौंप दिया।बता दे कि सिकंदरा की सड़कों पर मवेशियों के तस्कर का खेल इनदिनों जमकर खेला जा रहा है। अक्सर सड़कों पर मवेशी से लदा गाड़िया देखने को मिलती है। जिस पर पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इस दरमियान शुक्रवार की रात्रि सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया पाठकचक रोड में मवेशियों से लदा एक पिकअप वैन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा सिकंदरा थाने को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना के अवर निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के द्वारा मवेशियों से लदे पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया। पिकअप वैन पर लदे 6 बैल को गौशाला भेजा गया एवं वाहन को थाना लाया गया।
लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा पिकअप चालक एवं उप चालक को भी पकड़कर थाना ले जाया गया। लेकिन चालक एवं उपचालक पुलिस कस्टडी में रहने के बावजूद थाने से भागने में सफल रहा। बता दे कि सिकंदरा में मवेशी तस्कर का आलम यह था कि बड़े-बड़े कंटेनर में भरकर मवेशियों की तस्करी एक राज्यों से दूसरे राज्य में की जाती थी। लेकिन 15 दिन पूर्व इसका भंडाफोड़ हुआ और पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई कर 3 कंटेनर से 100 से ऊपर मवेशियों को मुक्त कराया गया। फिर भी मवेशी तस्कर का मनोबल कमजोर नही हुआ है। प्रतिदिन सिकंदरा चौक से दर्जनों वाहन मवेशियों से लदा गुजरता है।इतना ही नही मवेशी लदे वाहन चालक की मंसूबे सातवें आसमान पर पुलिस के सामने यह दावा कर रहा है कि 1 सप्ताह के अंदर मेरा गाड़ी थाना से छुड़ा लेंगे।मेरा गाड़ी 1 सप्ताह से जाएद थाना में नही रख सकता है।
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट