चकाई,प्रखंड में इन दिनों कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगा रहे स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रखंड प्रशासन के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई जगहों पर लोगों द्वारा जागरूकता के अभाव में कोरोना वैक्सीन लेने से इंकार कर दिए जाने का मामला भी प्रकाश में आ रहा है. इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड के दोमहान गांव में प्रखंड प्रशासन द्वारा आयोजित शिविर में वैक्सीन लगाने के लिए जब स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे तो काफी देर बीत जाने के बाद भी एक भी ग्रामीण वैक्सीन लेने के लिए नहीं आए. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव में घर-घर जाकर लोगों से वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर वैक्सीन लेने का आग्रह किया लेकिन ग्रामीणों ने वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया.
देखिए वीडियो,jamui, किसान आंदोलन के समर्थन एवं पुलिस अधिनियम 2021 के विरोध में महागठबंधन का चक्का जाम
ग्रामीणों ने कहा कि वैक्सीन लेने से उन्हें परेशानी हो सकती है. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की सूचना प्रखंड प्रशासन को दी. मामले की सूचना मिलते ही बीडीओ सुनील कुमार चांद दोमुहान गांव पहुंचे तथा गांव में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने ग्रामीणों के बीच फैले भ्रम को दूर किया. इसके बाद करीब 20 से अधिक ग्रामीण वैक्सीनेशन लेने को तैयार हुए. जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी ग्रामीणों को वैक्सीन दिया गया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
ग्रामीणों ने वैक्सीन लेने से किया इनकार ,बीडीओ के समझाने पर सिर्फ 15 लोगों ने लिया वैक्सीन
