जमूई, रविवार को स्थान बोधवन तालाब के शिव मंदिर के पास ग्रेड -2 पुलिस भवन का निर्माण किया गया है. जिसका चारों ओर से दीवार की घेराबंदी की जा रही है. यदि यह घेराबंदी हो जाती है तो प्रतिमा विषर्जन करना असम्भव हो जाएगा. इसी समस्या को लेकर आज अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद सह राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक बुलाई गई. जिसमें इस समस्या पर चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला मंत्री नीतीश साह ने कहा कि यदि यह घेराबंदी हो जाती है. तो प्रतिमाओं का विषर्जन करना असम्भव हो जाएगा. इसलिए जिला प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि प्रतिमा का विषर्जन कैसे होगा यह जिम्मेवारी भी जिला प्रशासन की ही है.इसलिए इतना क्षेत्रफल न लेकर थोड़ा कम क्षेत्रफल लेकर घेराबंदी की जानी चाहिए.
इस स्थान पर ग्रेड -2 पुलिस भवन के निर्माण से अपराध पर अंकुश लगेगा इस पुलिस भवन का बनना बड़े खुशी की बात है.
लेकिन प्रतिमाओं का विषर्जन कैसे होगा यह सोचना भी जिला प्रशासन का ही काम है.यहाँ पर इक्कठा हुए जनता ने जिला प्रशासन से मांग किया कि इतना क्षेत्रफल न लेकर थोड़ा कम क्षेत्रफल लेकर दीवार की घेराबंदी की जाए.इस समस्या को लेकर कई लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया जिसमें सतीश वर्मा, अनूप कुमार,गौरव शर्मा, अरविंद यादव, पप्पू यादव, विकास मालाकार, बंटी साह, चंदन साह, रौशन शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट