जमुई, सदर प्रखंड क्षेत्र के उझंडी गांव में मंगलवार की शाम घर से बुलाकर कोर्ट के एक पीपी सहित तीन अन्य लोगो मारपीट कर घायल कर दिया.सदर अस्पताल में इलाजरत अनुसूचित जाति जनजाति के विशेष लोक अभियोजन सह उक्त गांव निवासी मनोज कुमार दास ने बताया कोर्ट का काम कर अपने घर मे खाना खा रहे था.तभी गांव के ही संतोष यादव मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में साथ चलने को कहा.
बाहर आने के बाद वह गांव के ही राजन उर्फ फंटूस यादव, पप्पू यादव, रंजीत पासवान, विनोद पासवान, विपीन पासवान सहित अन्य लोग के साथ मारपीट शुरू कर दिया. हो-हल्ला की आवाज सुनकर पुत्र बिट्टू कुमार,चचेरा भाई दशरथ दास, भतीजा सुधीर दास वहां पहुंचा .उक्त लोग उनके साथ भी मारपीट किया. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
घटना को लेकर कोर्ट के अधिवक्ता अमित कुमार, संजय कुमार पासवान, राजेश सिंह, प्रवीण सिंह, किशोरी दास, मनोज सिंह, राजेश कुमार आदि ने घटना की निंदा करते हुए सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की है.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट