जमुई/झाझा, एक तरफ देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है परंतु आज भी हमारा समाज कुरीतियों का शिकार हुआ बैठा है,कहते है प्यार कि कोई सूरत नहीं होती,प्रेम दो दिलो का अनोखा बंधन होता है परंतु इस अनोखे बंधन में बंधने को तैयार दो युवक और युवती मौत का शिकार हो गए और दोनों प्रेमी जोड़ों की कहानी अधूरी ही रह गई. दरअसल बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है.
जमुई के झाझा प्रखंड अंतर्गत कर्मा पंचायत का एक नाबालिग प्रेमी जोड़े के बीती शाम यानी 20 सितंबर को लापता होने की खबर प्रकाश में आई थी और सुबह होते ही दोनों युवक युवतियों का शव पेड़ से लटका बरामद हुआ है. दरअसल मामला झाझा थाना क्षेत्र के करमा पंचायत का है जहां कर्मा के बंजामा निवासी राजेंद्र यादव की पुत्री 15 वर्षीय पिंकु कुमारी व उसी पंचायत के ढभठिया निवासी तुलसी यादव के 18 वर्षीय पुत्र बालकिशोर यादव के लापता होने की खबर प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों में सनसनी का माहौल मच गया था. तो वहीं सुबह होते ही ग्रामीणों ने सहिया जंगल के समीप दोनों प्रेमी जोड़ों को पेड़ से लटका देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि बीती शाम से लापता होने के बाद दोनों प्रेमी जोड़ों का शव बनजामा के निकट सैया जंगल से लटका हुआ बरामद किया गया है. वही ग्रामीणों ने इस बात की सूचना झाझा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं प्रशासन आगे की कार्यवाही में जुट चुकी है. ये तस्वीरें साफ तौर पर ये दर्शाती है कि आज भी समाज सैकड़ों दशक पूर्व के काल में जी रहा है. जहां इन्सानियत शायद आज भी अपने किस्मत पर रो रही है. इन दोनों प्रेमी जोड़ों की गलती सिर्फ इतनी थी कि इन दोनों मासूमों ने प्यार के बंधन में बंधना चाहा परन्तु इन्हे क्या पता था कि प्यार करना उनके मौत का कारण बन जाएगा.
झाझा से कुमार हर्ष की रिपोर्ट