जमुई,सिरचंद नवादा में शुक्रवार की शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा बाइक सवार एक युवक को गोली मारकर फरार हो गया. परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉ देवेन्द्र कुमार द्वारा इलाज किया जा रहा है .घायल युवक की पहचान सिरचंद नवादा निवासी गणेश रावत के 42 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई. जो झाझा से पूर्व मंत्री सह जदयू विधायक दामोदर रावत के साले बताए जा रहे हैं.
घायल युवक की पहचान सिरचंद नवादा निवासी गणेश रावत का 42 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुधीर कुमार सिरचंद नवादा में ही एक व्यक्ति के घर गया था. वहां से निकल कर सुधीर कुमार बाईक पर सवार होकर घर जा रहा था.इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली बारी की गई. जिसमें सुधीर कुमार को सीने में दो गोली लगी है। फिलहाल सुधीर कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
घात लगाए अपराधियों ने पूर्व मंत्री सह जदयू विधायक के साले को मारी गोली
