अलीगंज, घटना अलीगंज के चंद्रदीप थाने की है जहां घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने मुखिया पति राजेश यादव उर्फ गुर्जर यादव की बम मार कर हत्या कर दी गई है. मरने वाला जिले के अलीगंज प्रखंड के कोदवरिया पंचायत की मुखिया रेनू देवी के पति राजेश यादव हैं. परिजनों ने बताया कि गुर्जर यादव अपने नए मकान के निर्माण कार्य को देखने के लिए जा रहा था तभी घात लगाए अपराधियों ने बम फेंककर उनकी हत्या कर दी. पहले भी उनपर कई बार जानलेवा हमला हुआ है, लेकिन वह इस हमले में बच गए थे.
प्राप्त सूचना के अनुसार गुर्जर यादव का अपराध से नाता रहा है उन पर पहले से ही कई अपराधिक मुकदमा सिकंदरा और चंद्रदीप थाने में दर्ज है.
गुज्जर यादव की हत्या होने से ग्रामीणों में काफी रोष है. चंद्रदीप थाने के पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने गांव में घुसने का विरोध किया. जैसे ही सदर डीएसपी रामपुकार सिंह को घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए पूरे दलबल के साथ गांव में पहुंच गए और इस हत्याकांड की जांच में जुट गए.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए विज्ञापन पर क्लिक करें