अलीगंज, चंद्रदीप थाना परिसर में शनिवार को लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन अंचलाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में किया गया।शिविर में छतियैनी गांव के शिवनंदन राम की पुसतैनी जमीन पर गांव के ही दबंग व्यक्ति के द्वारा मकान बनाने से जबरन रोक दिया है। जबकि शिवनंदन की वर्षो पूर्व बना मिट्टी की मकान बारिश के दौरान धाराशायी हो गया था।मकान गिर जाने से वह बेघर हो गए और खुले आसमान में रहने को विवश है। जिस पर अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने थानाधयक्ष को त्वरित कारवाई करने का निर्देश दिया है।
वही तेतरिया गांव सरकारी नाला को मिट्टी भरने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया है। अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि विभिन्न गांव के छोटे-छोटे भुमि विवाद निष्पादन किया गया।मौके पर थानाधयक्ष आशीष कुमार, आमीन धीरज कुमार सिंह,थाना मुन्शी जनार्दन प्रसाद सिंह के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग व फरियादी मौजूद थे।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट